scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Result: ममता से 1500 वोटों से आगे, जीत जाएंगे Suvendu Adhikari?

Bengal Result: ममता से 1500 वोटों से आगे, जीत जाएंगे Suvendu Adhikari?

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बंगाल में इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला है. बंगाल की नंदीग्राम सीट बहुत अहम मानी जा रही है. इस सीट से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. ताजा रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आगे हो गए हैं. यहां टीएमसी प्रत्याशी ममता बनर्जी पिछड़ गई हैं. शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mamata Banerjee, who moved from Bhabanipur to Nandigran seat to contest the West Bengal Assembly election 2021 after his close aide Suvendu Adhikari switched sides, is trailing as Suvendu Adhikari gains lead in Nandigram. Suvendu Adhikari is leading by 1500 votes. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement