scorecardresearch
 
Advertisement

Swami Vivekananda का नाम, West Bengal में किसका बनेगा सियासी काम?

Swami Vivekananda का नाम, West Bengal में किसका बनेगा सियासी काम?

आज शांति और विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाले स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती है. उन्होंने बंगाल से निकल कर पूरी दुनिया को धर्म और संस्कृति की शिक्षा दी. लेकिन पश्चिम बंगाल में कुछ महीने बाद चुनाव है और इस वजह से उनके ही बंगाल में उनकी विरासत को लेकर सियासी घमासान मचा है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस बाहरी का दांव खेल रही है. आज उसने कहा कि बीजेपी विवेकानंद की बातें करती है लेकिन उनके आदर्शों को नहीं मानती. जवाब में बीजेपी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विरासत याद दिलाई. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री रहते पीएम मोदी की विवेकानंद युवा यात्रा का जिक्र भी किया. देखें क्यों छिड़ी है सियासत, खास कार्यक्रम में, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement