सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ही ट्रैक्टर्स नजर आ जाएंगे. लेकिन जरा गौर से नजर दौड़ाएंगे तो लेटेस्ट मोटरसाइकिल भी दिख जाएंगी. पंजाब के युवा किसान इस आंदोलन में अपनी बाइक से ही दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इनमें से कुछ के पास अच्छी खासी जमीन है. वे महंगी मोटरबाईक, ब्रांडेड कपड़े इस्तेमाल करते हैं. आजकल खेत में ट्रैक्टर चलाने की जगह उनका अपना वक्त सब्जी छीलने में और खाना पकाने में गुजर रहा है. क्या कहना है इन युवा आंदोलनकारी किसानों का, जानिए आजतक संवाददाता मौसमी सिंह के साथ.