एक तरफ महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ उसी राज्य में होली का एक अदद जश्न मनाने पर अड़ी सैकडों की भीड तलवारें लेकर सड़कों पर उतर आई. रोकने पर पुलिस पर हमला किया गया. नांदेड की ये तस्वीरें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं. महाराष्ट्र के नांदेड शहर के एक गुरुद्वारे की ये तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी. हाथों में तलवारें लेकर जूनूनी भीड आगे बढने पर आमादा है. पुलिस के गिने चुने जवान उनको रोकने की हर मुमकिन कोसिश कर रहे हैं लेकिन भीड के शोर से और हंगामे से साफ जाहिर हो रहा कि ये भीड किसी सूरत में नहीं मानेगी. कुछ ही पलों के भीतर यही होता है. जुनूनी भीड पुलिस की लगाई बैरिकेंडिग को नेस्तानबूद करके आगे बढ जाती है. पुलिस वालों की दीवार पल भर के भीतर ही ढह जाती है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.
At least 17 persons were held and 400 booked after a mob of sword-wielding Sikhs attacked policemen, injuring at least four of them, in Maharashtra’s Nanded on Monday. Policemen were allegedly attacked after permission was denied to hold a public procession in Nanded due to the coronavirus pandemic. A viral video showed a sword-wielding mob barging out of the Nanded gurdwara, breaking the barricades put up by police and attacking the policemen. Watch this report.