scorecardresearch
 
Advertisement

Synthetic Human Embryo: बिना संबंध बनाए Synthetic बच्चे पैदा होंगे?

Synthetic Human Embryo: बिना संबंध बनाए Synthetic बच्चे पैदा होंगे?

अगस्त महीने के शुरुआत में कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने चूहे का सिंथेटिक भ्रूण बना लिया है, बस यही से मन में सवाल आता है कि क्या अब भविष्य में बच्चे ऐसे ही पैदा होंगे? क्या किसी भी जीव या इंसान के नर और मादा एकदूसरे से बिना संबंध बनाए सिंथेटिक बच्चे पैदा कर पाएंगे? और अगर ऐसा होता है तो क्या उन बच्चों के साथ वो लगाव बन पाएगा, जो आम तौर पर देखने को मिलता है...आखिर इस प्रोजेक्ट का मकसद क्या है? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में जरूर आ रहे होंगे...चलिए आपको एक-एक कर सभी सवालों का जवाब देते हैं..

Advertisement
Advertisement