scorecardresearch
 
Advertisement

Taapsee Pannu और Anurag Kashyap से करीब 5 घंटे चली IT की पूछताछ, आज भी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

Taapsee Pannu और Anurag Kashyap से करीब 5 घंटे चली IT की पूछताछ, आज भी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

महाराष्ट्र में आयकर विभाग की फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ करीब साढ़े 5 घंटे तक सवाल-जवाब किए. आयकर विभाग की तलाशी आज गुरुवार को भी इन सितारों के घर जारी रहेगी. साथ ही विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापे डाले. तापसी और अनुराग कश्यप के अलावा मधु मनटेना, विकास बहल और कई अन्य के यहां भी कार्रवाई जारी रहेगी और गुरुवार को भी तलाशी ली जाएगी. फिल्मी हस्तियों पर IT एक्शन से एक बार फिर सियासत सुलग गई है. विपक्ष का कहना है कि सरकार जांच एजेंसियों के बहाने कार्रवाई कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

The Income Tax Department on March 3 raided properties linked to Bollywood actor Taapsee Pannu, as well as director Anurag Kashyap, and Madhu Mantena, the latter two’s production house Phantom, and a talent agency in Mumbai and Pune over tax evasion allegations. The IT will conduct search operation today as well. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement