Taj Mahal History: ताज महल को लेकर भी विवाद गर्माया हुआ है. आज इस मामले में एक नए किरदार ने एंट्री ली. जयपुर राजघराने की सदस्य ने दावा किया कि ताज महल उनके पुरखों की जमीन पर बना है, जिसे साबित करने के लिए उनके पास सबूत भी हैं. दिया कुमारी हैं राजस्थान से बीजेपी की सांसद हैं जिन्होंने ये दावा कियो है कि ताज महल की जमीन मुगलों की नहीं थी बल्कि वो उनके पुरखों की विरासत है. ताज महल की जमीन पर ताज महल बनने से पहले उनके पूर्वजों का एक आलीशान महल था जिस पर शाहजहां ने कब्जा करके ताज महल बनवा दिया. बड़ी बात ये है कि दिया कुमारी अपने इस दावे के पक्ष में दस्तावेज भी पेश करने को तैयार हैं. देखें वीडियो.
Jaipur royal scion Diya Kumari stakes claim on land on which Taj Mahal was built. She Said that Taj Mahal land originally belonged to Jaipur Royal Family, we have documents. Watch this video to know what else she said.