scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul Airport पर अफरातफरी का माहौल, Delhi पहुंचे 129 लोग

Kabul Airport पर अफरातफरी का माहौल, Delhi पहुंचे 129 लोग

अफगानिस्तान में अब तालिबान की हुकूमत चलने वाली है. तालिबानी लड़ाकों ने अपनी पहुंच काबुल तक बना ली है. अफगानिस्तान की राजधानी को तालिबान ने चारों ओर से घेर लिया है. इन सबके बीच काबुल में अफरातफरी का माहौल है. काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है. इस सबके बीच अफगानिस्तान से भारत आई आखिरी फ्लाइट से करीब 129 लोग दिल्ली पहुंचे हैं. इसमें अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के सलाहकार भी शामिल हैं. दिल्ली आते ही गनी के सलाहकार ने आजतक से बातचीत में कई सारी बातें बताईं. देखें ये वीडियो.

After the entry of the Taliban in Kabul, the capital of Afghanistan, India has started the process of bringing back its citizens. Meanwhile, a flight carrying 129 passengers from Kabul airport has reached Delhi.

Advertisement
Advertisement