scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: हर सूबे को चलाने के लिए गवर्नर, देखें Taliban की कार्यवाहक सरकार कैसे कर रही काम

Afghanistan: हर सूबे को चलाने के लिए गवर्नर, देखें Taliban की कार्यवाहक सरकार कैसे कर रही काम

यूनाइटेड नेशनल की सिक्यूरिटी काउंसिल में भारत की अध्यक्षता में पास हुआ एक प्रस्ताव. अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ दिया, तालिबान की नई सरकार का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया, लेकिन इसी के साथ नई चुनौती तालिबान के सामने है. यूनाइटेड नेशनल की सिक्यूरिटी काउंसिल में पास हुए प्रस्ताव में साफ लिखा है कि अफगानिस्तान को आतंक की पनाहगार नहीं बनने देगा तालिबान. अफगानिस्तान की जमीन से किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधी नहीं होगी. यानी अगर तालिबान बाज नहीं आया तो 2001 जैसा एक्शन अफगानिस्तान में फिर दिख सकता है. देखें तालिबान की कार्यवाहक सरकार कैसे कर रही काम.

A resolution was passed under the chairmanship of India in the Security Council of the United National. America left Afghanistan, the way for the new Taliban government is completely cleared, but with this, a new challenge is in front of the Taliban. In the resolution passed in the Security Council of the United National, it is clearly written that the Taliban will not make Afghanistan a terrorist country. There will be no activity from Afghanistan to harm anyone else. That is, if the Taliban does not deter, then 2001-like action can be seen again in Afghanistan. Watch what is the modus of Operandi of the Taliban in Afghanistan.

Advertisement
Advertisement