scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan पर तालिबानी कब्जा, भारत में रह रहे अफगान तक खौफजदा! देखें क्या कहा

Afghanistan पर तालिबानी कब्जा, भारत में रह रहे अफगान तक खौफजदा! देखें क्या कहा

दिल्ली में रह रहे अफगानी अपने मुल्क में तालिबानी हुकूमत के आने से खौफ में हैं. अफगानिस्तान में हालात इस समय बहुत ही नाजुक हैं. एक तरफ तालिबान अपनी हुकूमत को मजबूत करने और अपनी सरकार बनाने की तैयारी में लगी है तो दूसरी तरफ जनता बेखौफ होती जा रही है, जनता के मन से बंदूकों, गोली और मौत का डर खत्म होने लगा है. यहां तक कि महिलाएं भी अब तालिबान के विरोध में सड़कों पर उतर आयी हैं. लेकिन अपने देश से बाहर रह रहे लोग डरे हैं. ऑस्ट्रेलियाई एम्बेसी के बाहर वीसा की तलाश में लगी लाइन में खड़े बच्चे और महिलाओं से आजतक के संवाददाता ने बात की. देखें वीडियो.

The Afghans living in Delhi are in fear of the Talibani rule in their country. The situation in Afghanistan is very bad right now. On the one hand, the Taliban is preparing to strengthen its rule and form its government, on the other hand, the people are becoming fearless. People have now started protesting against the Taliban. But people living outside their country are scared. Know what they said to Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement