तालिबान की सरकार आने के बाद महिलाओं पर जोर जुल्म का सिलसिला पहले हफ्ते में ही शुरू हो गया था. साफ हो गया था कि तालिबान महिलाओं के हकों को लेकर बातें चाहे बड़ी-बड़ी करे लेकिन उसके असल इरादे कुछ और हैं. इसके बावजूद अफगानिस्तान में महिलाएं दम साधे इस बात का इंतजार करती रहीं कि तालिबान को अक्ल आएगी और वो अपने वादों के मुताबिक महिलाओं के लिए कुछ नरमी दिखाएगा. लेकिन अब ये उम्मीद धुंधला रही है. हालात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि काबुल में ब्यूटी सैलून आज सूने पड़े हैं. मेकअप आर्टिस्ट के आगे रोजी रोटी का संकट आ गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.