scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir के मुद्दे पर दखल नहीं देगा Taliban, देखें क्या बोला Taliban spokesperson Suhail Shaheen

Kashmir के मुद्दे पर दखल नहीं देगा Taliban, देखें क्या बोला Taliban spokesperson Suhail Shaheen

अफगानिस्तान में सरकार गठन में दखल दे रहे पाकिस्तान को तालिबान ने झटका दिया है. तालिबान ने साफ साफ कह दिया है कि वो कश्मीर के मुद्दे पर दखल नहीं देगा. ये बातें तालिबानी प्रवक्ता ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही हैं. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का ऐलान आखिरकार हो ही गया है. अफगानिस्तान के सरदार का नाम भी सामने आ गया है. तालिबानी सरकार की जिम्मेदारी मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को सौंपी गई है. देखें

Taliban spokesperson Suhail Shaheen said that he will not interfere in the issue of Kashmir. These things have been said by the Taliban spokesperson in an interview given to a Pakistani channel. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement