scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति भवन पर Taliban का कब्जा, Afghanistan छोड़कर भागे अशरफ गनी

राष्ट्रपति भवन पर Taliban का कब्जा, Afghanistan छोड़कर भागे अशरफ गनी

तालिबान फिर लगभग समूचे अफगानिस्तान का नियंत्रक हो गया है. अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है. अफगान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. टोलो न्यूज के मुताबिक, सत्ता हस्तांतरण के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है. वो ताजिकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. काबुल के कुछ हिस्सों में भी तालिबानी लड़ाके घुस आए हैं. तालिबानी नेताओं का कहना है कि वो अराजकता रोकने के लिए काबुल में घुस रहे हैं. बता दें कि 100 से अधिक दिनों से जारी संघर्ष के बाद आखिरकार तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है. देखिए ये वीडियो.

The Taliban fighters who entered Kabul, Afghanistan's capital city on Sunday, have taken control of the Afghan presidential palace. This comes as Ashraf Ghani fled Kabul after stepping down as president of Afghanistan, as per latest reports. Watch this report.

Advertisement
Advertisement