scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir पर अपनी नीति को लेकर Taliban का यू-टर्न, प्रवक्ता ने द‍िया ये बयान

Kashmir पर अपनी नीति को लेकर Taliban का यू-टर्न, प्रवक्ता ने द‍िया ये बयान

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक वीडियो इंटरव्यू में कश्मीर को लेकर अपनी नीति पर यू-टर्न लेने के संकेत दिये हैं. सुहैल शाहीन ने कहा है कि एक मुसलमान के तौर पर, भारत के कश्मीर में या किसी और देश के मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार तालिबान के पास हैं. कश्मीर पर तालिबान के इस बयान में पाकिस्तान की बोली साफ सुनाई दे रही है. डायलॉग तालिबान के मुंह से निकल रहे हैं और स्क्रिप्ट राइटर पाकिस्तान है. तालिबान ने अफगानिस्तान में चीन की डायरेक्ट एंट्री की घोषणा भी कर दी है. देखें कैसे बदले तालिबान के बोल.

Taliban spokesman Suhail Shaheen took a U-turn on the policy regarding Kashmir. Suhail Shaheen has said that as a Muslim, the Taliban have the right to raise their voice for the Muslims of India in Kashmir or any other country. Taliban might have said it but it is clearly Pakistan's words. Here's how the words of the Taliban changed.

Advertisement
Advertisement