देश भर में कोरोना के मामले काफी कम सामने आ रहे हैं. लेकिन कोरोन का खतरा अभी टला नहीं है. इस बीच कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज समेत शैक्षणिक संस्थाओं में पढाई फिर शुरू करने का फैसला लिया गया है. तमिलनाडु में भी फिर से स्कूल खुल गए हैं. जब शिवगंगा में कल क्लास 1 से 8 तक के छात्र कई महीनों बाद स्कूल पहुंचे तो उनके स्वागत काफी गर्मजोशी से किया गया. जिसे देखकर एक बार तो बच्चे भी ताज्जुब में पड़ गए. दरअसल अरुल्मिगु षणमुगनाथन मंदिर (Arulmigu Shanmuganathan temple) से एक हाथी को लाया गया था, जिसने छात्रों का स्वागत किया.