तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में अजीबोगरीब तरीके से हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. उस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. 45 साल का ऑटोरिक्शा ड्राइवर मुरली किराने का सामान खरीद कर घर की तरह जा रहा था तभी एक ट्रक से निकला पहिया तेज रफ्तार में मुरली को जा लगा. मुरली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. ये हादसा एक जून का है. सीसीटीवी वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक ट्रक से निकला पहिये ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर मुरली की जान ले ली. देखें ये वीडियो.
A person lost his life in a strange accident in Sriperumbudur, Tamil Nadu. The CCTV video of that accident has surfaced. A 45-year-old autorickshaw driver Murli was going home after buying groceries when all of a sudden a wheel came out of a truck hit Murli at high speed. Murali was immediately rushed to the hospital but could not be saved. Watch this video.