तांडव वेब सिरीज पर मचा घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा. देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद सीरीज के निर्मताओं ने दोबारा माफी मांग ली है. मेकर्स ने भरोसा दिया है कि सीरीज से सारे विवादित दर्शय हटा लिए जाएंगे, लेकिन साधु-संत अभी भी भड़के हुए हैं. उनका गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि तांडव के निर्देशक अलि अब्बास जाफर ने अपनी गलती स्वीकार करके माफी मांगी है. लेकिन वो माफी तब मांगी है जब हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए कि फिल्मों के माध्यम से किसी भी देवी-देवता के खिलाफ आपत्तिजनक कनटेंट पर सख्त कार्रवाई होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.