तांडव वेब सीरीज को लेकर विरोध की आग ऐसी भड़की हुई है कि वेब सीरीज की टीम ने पहले तो माफी मांगी और फिर विवादित सीन हटाने का भरोसा भी दिया है. लेकिन संतों से लेकर जनता तक में गुस्सा देखकर लगता है नहीं कि ये विवाद जल्दी खत्म होने वाला है. कई शहरों में वेब सीरीज की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है और कुछ जगहों पर FIR दर्ज होने की तैयारी है. देखें क्या कहा निर्माता निर्देशक शोएब चौधरी ने.