कुलगाम से बडगाम तक, अनंतनाग से पुलवामा तक, कश्मीर की घाटी में टारगेट किलिंग की सीरीज चलाई जा रही है. आतंकी दहशत पैदा करने के मकसद से गैर कश्मीरियों का खून बहा रहे हैं. दो जून को 24 घंटे के भीतर आतंकियों ने टारगेट किलिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया. पहले बैंक मैनेजर की हत्या की और फिर एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया. साफ दिख रहा है कि कश्मीर में हालात बदलने से आतंकी बौखलाने लगे हैं. लगातार हो रही टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों में काफी रोष है. कश्मीरी पंडित जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
From Kulgam to Budgam, a series of target killings is going on in Kashmir. On June 2, within 24 hours, the terrorists carried out two incidents of target killing. First, a bank manager was murdered and then a laborer was shot dead. The terrorists are furious due to the changing situation in the valley. Watch this ground report.