बदलते कश्मीर के माहौल में डर का जहर घोलना है. यही वजह है कि कश्मीर में आतंकी वारदात का ट्रेंड अब बदल गया है. अब यहां पर बड़े हमले नहीं हो रहे हैं, बल्कि चुनिंदा लोगों की टारगेट किलिंग हो रही है और इन हमलों में शामिल आतंकी भी किसी बड़े संगठन के आतंकी नहीं, बल्कि हाइब्रिड आतंकी हैं. पिछले कुछ समय से कश्मीर में टारगेट किलिंग तेजी से बढ़ी है. आतंकियों की टारगेट किलिंग की रेंज में कश्मीर पंडित और बाहर से काम करने आए लोग भी हैं. देखें वीडियो.
Jammu amd Kashmir is witnessing a spate of targeted killings withing some days. Kashmiri Pandits are the first target. Watch this video to know more about the numbers of target killing in previous year.