scorecardresearch
 
Advertisement

100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्य हुआ पूरा, देखें इस मौके पर क्या बोले PM Narendra Modi

100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्य हुआ पूरा, देखें इस मौके पर क्या बोले PM Narendra Modi

देश में आज 100 करोड़ वैक्सीनशन का लक्ष्य पूरा हो गया है. 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया और कहा कि सबको मिलकर जल्द से जल्द कोरोना को हराना है. पीएम मोदी ने कहा देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिल गया है. 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा प्राप्त करने पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई भी दी. मोदी ने देश के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व अन्य को भी बधाई दी और धन्यवाद कहा. अपने संबोधन के बाद पीएम ने आरएमएल अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत की. देखें क्या कहा पीएम मोदी ने.

The target of 100 crore vaccinations has been achieved in the country today. On this occasion, PM Narendra Modi addressed the country and congratulated all the countrymen on achieving this goal. He said that everyone together has to defeat Corona. PM Modi said that the country has got the protection cover of 100 crore vaccines. Watch what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement