scorecardresearch
 
Advertisement

सीमा पार से ड्रोन के जरिये लाया गया था ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर, तरनतारन मामले में नया खुलासा

सीमा पार से ड्रोन के जरिये लाया गया था ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर, तरनतारन मामले में नया खुलासा

तरनतारन हमले में पंजाब पुलिस के बाद एनआईए जांच से शामिल हो गई है. जानकारी के मुताबिक हमलावरों की तादाद पांच थी जिनमें दो बाइक और तीन एसयूवी में थे. शुरुआती सबूत पाकिस्तान की तरफ इशारा कर रहे है. जो ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर बरामद हुआ वो सीमा पार से ड्रोन के जरिये लाया गया था. बाद में ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया गया.

In the Tarn Taran rocket attack, it has been revealed that the number of attackers was five, and the grenade and rocket launcher recovered were brought from across the border through drones.

Advertisement
Advertisement