scorecardresearch
 
Advertisement

कभी J.R.D. Tata की थी Tata Airlines, जानें कैसे बनी Air India

कभी J.R.D. Tata की थी Tata Airlines, जानें कैसे बनी Air India

Air India पहले Tata Group का था. इसकी स्थापना J.R.D. Tata ने साल 1932 में की थी. J.R.D. Tata खुद भी बेहद कुशल पायलट थे. जब इस एयरलाइन्स की स्थापना की गयी तब इसका नाम टाटा एयरलाइन्स था. टाटा एअरलाइंस के जहाज ने 15 अक्टूबर को अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी थी. ये पहला विमान अहमदाबाद से होते हुए कराची से मुंबई गया था और इसमें सवारियां नहीं बल्कि 25 किलो चिट्ठियां थीं. 1953 में सरकार ने एयर कॉरपोरेशन एक्ट के तहत कंपनी बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली थी. कैसे बनी टाटा एयरलाइन्स, Air India? देखिए ये Report.

Advertisement
Advertisement