scorecardresearch
 
Advertisement

Tauktae Cyclone देने वाला है दस्तक, गुजरात के 14 जिले हो सकते हैं बुरी तरह प्रभावित

Tauktae Cyclone देने वाला है दस्तक, गुजरात के 14 जिले हो सकते हैं बुरी तरह प्रभावित

तौकते तूफान की वजह से गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गईं हैं. गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर हैं. मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. लोगों को अभी समुंदर से दूर रहने की हिदायत दी गयी है. तूफान से पहले इसका असर कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. तटीय क्षेत्रों में आंधी और तेज बारिश शुरू हो चुकी है. देखें ताजा हालात.

There is a possibility of heavy rains in the coastal areas of Gujarat today and tomorrow due to the cyclonic storm. In Kutch, Gujarat, the administration is on alert in view of the possibility of destruction from the storm. Fishermen have been shifted to safer places. People have been instructed to stay away from the sea. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement