50 लीटर औसत पेट्रोल महीने मे खर्च करने वाले प्रति व्यक्ति को जहां पहले महीने का 4770 रुपए चुकाना पड़ता था. वहां अब 5190 रुपए खर्च करना पड़ रहा है. यानी 420 रुपए ज्यादा. वजह 15 दिन में पेट्रोल-डीजल छलांग लगाकर 9 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. महंगाई अभी और जारी रहनी है. जब तेल के दाम बढ़ते हैं तो परेशान जनता होती है. राजनीति अपने-अपने हिसाब से चलती है. तेल के दामों पर ऐसी ही पक्ष-विपक्ष की राजनीति के बीच पेट्रोलियम मंत्री भी संसद में जवाब देते हैं और दलील ये रखते हैं कि यूक्रेन-रूस के बीच चलते युद्ध के कारण ही भारत में जो दाम बढ़ा है वो कम ही है.
In the last 15 days, fuel prices have seen a constant hike and it is expected to increase further in the upcoming days. The Petroleum minister claims that the price hike in fuel due to the ongoing Ukraine-Russia war is pretty less under the circumstances.