scorecardresearch
 
Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी समेत इन लोगों पर जांच की आंच, देखें ये रिपोर्ट

शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी समेत इन लोगों पर जांच की आंच, देखें ये रिपोर्ट

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई . पहले सीबीआई ने बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ की और जब पैसे के लेन देने का सबूत मिला तो ईडी की एंट्री हुई . दरअसल, बांग्ला फिल्मों की हीरोइन अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों रुपये का कैश बरामद हुआ. जिसकी जांच की आंच ममता सरकार तक पहुंच गई. सूत्रों के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के घर जो नोट मिले हैं, वो शिक्षा मंत्रालय के लिफाफों में पैक थे. जिससे इसके तार ना सिर्फ शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े, बल्कि ममता के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी भी लपेटे में आ गए . देखें ये रिपोर्ट.

The investigation of the Bengal teacher recruitment scam started on the orders of the Calcutta High Court. First the CBI interrogated Partha Chatterjee and when the evidence of money exchange was found, the entry of the ED took place.

Advertisement
Advertisement