सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया, सूत्रों के अनुसार तीस्ता सीतलवाड़ के घर ATS पहुंची है, SC ने जांच की जरूरत बताई थी. बता दें कि अहमदाबाद अपराध शाखा ने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड को उनके खिलाफ जालसाजी, आपराधिक साजिश और उनके साथ मारपीट किए जाने का झूठा आरोप लगाकर कानूनी कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर दर्ज एक नये मामले में गिरफ्तार कर लिया. देखें ये वीडियो.