तेलंगाना सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। इस प्रस्ताव को तेलंगाना विधानसभा ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न से नवाज़ा जाए। इस मांग को लेकर बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने आजतक के साथ विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। यह कदम मनमोहन सिंह की देश के लिए सेवाओं को सम्मानित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास कहा जा रहा है।