उत्तर प्रदेश... जहां आध्यात्मिकता और इतिहास का अलौकिक संगम है. जिस धरती को भगवान श्रीराम ने अपनाया, जिस मिट्टी पर श्री कृष्ण ने जन्म लिया. उत्तर प्रदेश, जहां वाल्मिकी ने रामायण की रचना की, प्रभु श्रीराम की धरती, धरती जहां, गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया. उत्तर प्रदेश के मंदिरों और आध्यात्मिक शहरों की दिव्य यात्रा पर देखें खास वीडियो.