पश्चिम बंगाल के हावड़ा में टीएमसी कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद बवाल मच गया है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. लोगों ने कई बाइक को आग के हवाले कर दिया. गुस्साए लोगों ने दस से ज्यादा दुकानों में तोड़फोड़ की वहीं चार बसों को निशाना बनाया. हालात इतने बेकाबू हो गए कि अतिरिक्त बलों को मोर्चे पर लगाना पड़ा. मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब टीएमसी कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह अपनी बाइक से शाम को एक साथी के साथ घर जा रहे थे तभी पीछे से पहुंची एक बाइक पर सवार लोगों ने पांच राउंड फायरिगं की. धर्मेंद्र को एक गोली सिर पर और दो गोली सीने में लगी. इस घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. देखें वीडियो.
Tension erupted in Howrah, West Bengal after a TMC leader Dharmendra Singh was shot by an unknown in broad daylight. Angry over the incident locals vandalised several shops and torched motorcycles. Watch the video for more details.