असम-मिजोरम सीमा पर 26 जुलाई को हुए गोलीकांड के बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस विवाद की आग में घी डालने का काम किया है असम सरकार की एडवाइजरी ने जिसमें कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए असम के नागरिकों को मिजोरम की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा असम सरकार ने मिजोरम में काम करने वाले असम के लोगों से अत्यंत सावधानी बरतने को कहा है. 26 जुलाई की घटना के बाद लैलापुर बॉर्डर पर दोनों तरफ अर्धसैनिक बलों की तैनाती है, चप्पे-चप्पे पर जवान नजर रखे हुए हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा के बीच 26 जुलाई की घटना को लेकर कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन ये विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा. देखिए आखिर क्यों.
On July 26, violent clashes erupted at the Assam-Mizoram border and five personnel of the Assam police lost their lives in exchange of fire between the forces of the two states. Now, the Assam government has issued a travel advisory asking people from the state to avoid travel to Mizoram. Watch the video to know why this dispute is not getting resolved.