पीएफआई... यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया. ये नाम इन दिनों पूरे देश में हर तरफ हवा में तैर रहा है. दहशत और नफरत फैलाने के साथ-साथ आतंक की जब भी बात चलती है तो हिन्दुस्तान में इन दिनों यही एक नाम जुबां पर आता है. बिहार से लेकर कर्नाटक तक और राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक इसके फैले तारों ने हिन्दुस्तान की पुलिस और सुरक्षा बल की नींद उड़ा रखी है. आजतक को मिले खुफिया दस्तावेज़ों में PFI के उस सीक्रेट प्लान का खुलासा कर दिया है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. देखें ये रिपोर्ट.
PFI... means Popular Front of India. This name is floating in the air all over the country these days. Along with spreading panic and hatred, whenever there is talk of terror, in India these days only one name comes on the tongue.