scorecardresearch
 
Advertisement

टेरर मॉड्यूल: जिशान और ओसामा ने पूछताछ में उगले कौन-से राज, जान‍िए

टेरर मॉड्यूल: जिशान और ओसामा ने पूछताछ में उगले कौन-से राज, जान‍िए

कई शहरों में छापेमारी हो रही है।संदिग्धों से पूछताछ हो रही है. देश की खुफिया एजेंसी एकदम अलर्ट हैं तो वही गिरफ्तार हुई 6 संदिग्ध आतंकियों से नॉन स्टॉप पूछताछ हो रही है. सबसे पहले हम आपको जिशान और ओसामा से हुई पूछताछ में सामने आई डिटेल के बारे में बताते हैं. पूछताछ के दौरान पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले ओसामा और जीशान ने क्या-क्या राज उगले. ओसामा और ज़िशान 21 अप्रैल को ओमान के रास्ते पाकिस्तान के कराची पहुँचे, ओमान से जीवानी से कराची के पास भेजा गया, ओमान से ISI ने पाकिस्तान तक पहुँचाने के लिए पानी के रास्ते का इस्तेमाल किया. भारतीय एजेंसियों को चकमा देने के लिए ओमान के रास्ते पाकिस्तान गए दोनों. कराची के एक इलाक़े में दोनों को पाकिस्तान आर्मी के 2 अफ़सर 1-जब्बार और हमज़ा ने ट्रेनिंग दी. साथ में आसिफ़ नाम का एक पाकिस्तानी और मौजूद था. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

In a major multi-state operation, Delhi Police's Special Cell busted a Pakistan-organised terror module that was planning attacks on Navratri and Ramlila. Six, including two Pakistan-trained suspected terrorists, have been arrested. Now raids are being conducted in many cities. Suspects are being interrogated. The country's intelligence agency is on alert, so the same 6 suspected terrorists who have been arrested are being interrogated non-stop. During the interrogation, it was revealed that Osama and Zishan reached Karachi, Pakistan via Oman on 21 April, were sent to Karachi from Jiwani from Oman, from Oman the ISI used the water route to reach Pakistan. Both went to Pakistan via Oman to dodge Indian agencies. In an area of ​​Karachi, both of them were trained by 2 officers of Pakistan Army 1-Jabbar and Hamza. Along with one other Pakistani named Asif was present. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement