लुलु मॉल में आए 9 नमाजी कौन थे ये सबसे बड़ी मिस्ट्री है. कई परतों में लिपटी साजिश को बेपर्दा करने का दावा पुलिस कर रही हैं ठीक वैसे ही जैसे पटना टेरर मॉड्यूल के षणयंत्रकारी चेहरों से पर्दा उठना अभी बाकी हैं. देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ रची गई साजिश केस में पुलिस ने 26 लोगों को आरोपी बनाया हैं. गिरफ्तारी 6 आरोपियों की हुई हैं, 20 फरार है. पुलिस के मुताबिक गहरी साजिश से जुड़ा एक बड़ा चेहरा है सनाउल्लाह. आखिर सनाउल्लाह के निशाने पर नरेंद्र मोदी क्यों थे? देखिए ये रिपोर्ट.
Patna Terror Module: In the conspiracy case hatched against the Prime Minister of the country, the police have made 26 people accused. 6 accused have been arrested, and 20 are absconding. According to the police, there is a big face associated with the deep conspiracy, Sanaullah. After all, why was Narendra Modi the target of Sanaullah? Watch this report.