scorecardresearch
 
Advertisement

देश में फिर से Terrorist Attack का अलर्ट, निशाने पर इजरायली नागरिक

देश में फिर से Terrorist Attack का अलर्ट, निशाने पर इजरायली नागरिक

एक बार फिर आतंकी साजिश को लेकर अहम अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं. इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. खुफिया जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर से ज्यूइश होलिडे की शुरूआत हो रही है. ये कई दिनों तक चलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में यहूदी इकट्ठा होते हैं, जिसका फायदा आतंकी उठा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में दिल्ली में इजराइल दूतावास के बेहद करीब भी बम धमाका हुआ था. हालांकि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. देखें खबर की पूरी रिपोर्ट.

An alert has been issued regarding the terrorist conspiracy in the country. According to intelligence sources, terrorists can target Israeli civilians. Security agencies are on alert after this warning. According to intelligence, the Jewish holiday is starting from 6 September, during which a large number of Jews will gather, terrorists can take advantage of the crowd. Watch the full news report.

Advertisement
Advertisement