जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के दौरान सेना की गाड़ी में आग लग गई. आशंका ये भी जताई जा रही है आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया है. आतंकी हमले की जानकारी आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी है.
There has been a terrorist attack on an army vehicle in Poonch, Jammu, and Kashmir. 5 soldiers have been martyred in the terrorist attack. According to the information, the army vehicle caught fire during the firing.