scorecardresearch
 
Advertisement

Target Killing in Kashmir: कश्मीरी पंडितों पर लगातार टूट रहा आतंकियों का कहर, देखें कब-कब बने निशाने

Target Killing in Kashmir: कश्मीरी पंडितों पर लगातार टूट रहा आतंकियों का कहर, देखें कब-कब बने निशाने

कश्मीर में टारगेट किलिंग का दौर पहले भी था, लेकिन अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद इन वारदातों में तेजी आई है. एक्ट्रेस आमरीन, सिपाही सैफुल्ला, और सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट इसी दहशती सिलसिले का शिकार बने हैं. कश्मीर की अदाकारा, सोशल मीडिया स्टार और कश्मीर के कई युवाओं की रोल मॉडल आमरीन भट को कल आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. आमरीन की हत्या की वजहों पर कोई खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन ये साफ है कि दहशतगर्दों ने आमरीन को उनकी आजाद ख्याल जिंदगी के चलते निशाना बनाया. देखें वीडियो.

There was an era of target killing in Kashmir as well, but after the abolition of Article 370, these incidents have increased. Watch this video to know more about the terrorist attacks and target killing.

Advertisement
Advertisement