scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में आतंकी घटनाएं, मैंगलोर में शुरू हुआ मंदिर-मस्जिद विवाद, देखें ब्रेकिंग न्यूज

Kashmir में आतंकी घटनाएं, मैंगलोर में शुरू हुआ मंदिर-मस्जिद विवाद, देखें ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे के भीतर कश्मीर में दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुई हैं. कल श्रीनगर के सूरा इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी को गोली मार दी. हमले में सैफुल्ला की मौत हो गई, जबकि उनकी 9 साल की बेटी जख्मी है. वहीं आज सुबह बारामूला इलाके में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया जबकि 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. मैंगलुरू में चारदीवारी में छिपे मलाली मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान जब कुछ हिस्से दिखने लगे तो लोगों ने दावा किया कि ये पुराना मंदिर है. हिंदू संगठनों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने इस इलाके में धारा 144 लगा दी है जो कल तक जारी रहेगी. उधर हिंदू संगठन इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. देखें ब्रेकिंग न्यूज.

Within 24 hours, two major terrorist incidents happened in Kashmir. Yesterday, terrorists killed a policeman Saifullah Qadri in ​​Srinagar. His 9 year old daughter was injured in the attack. 3 Pakistani terrorists were killed in an encounter with the security forces. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement