घाटी में आतंकियों का तेज़ी से सफ़ाया जारी है. पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने आतंक के छह रक्तबीजों को कुचल दिया है. ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. पुलिस को इन्हें घाटी में छुपे होने की ख़बर मिली और फिर तो सुरक्षाबलों ने इन्हें चुन-चुन कर बिलों से निकालकर मारना शुरू कर दिया. ऐसे ऑपरेशंस में इस साल अब तक घाटी में क़रीब 80 आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों का रौद्र रूप देखकर बुजदिल आतंकियों की हवा ख़राब हो गई है. अब वो फ़ौज या पुलिस से सीधे टकराने से बचने लगे हैं. देखें वीडियो.
Terrorist attack in Kashmir are increasing with every passing day. So far this year, around 80 terrorists have been killed in the Valley. Watch this video to know more about terrorist attacks and the encounter.