scorecardresearch
 
Advertisement

Amreen Bhat Murder Case: आतंकियों ने की आमरीन भट की हत्या, एक एक्ट्रेस से क्यों खौफजदा थे जिहादी?

Amreen Bhat Murder Case: आतंकियों ने की आमरीन भट की हत्या, एक एक्ट्रेस से क्यों खौफजदा थे जिहादी?

कश्मीर की अदाकारा, सोशल मीडिया स्टार और कश्मीर के कई युवाओं की रोल मॉडल आमरीन भट को कल आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. आमरीन की हत्या की वजहों पर कोई खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन ये साफ है कि दहशतगर्दों ने आमरीन को उनकी आजाद ख्याल जिंदगी के चलते निशाना बनाया है. कश्मीर में टारगेट किलिंग और मुठभेड़ों का दौर फिर से तेज हो गया है. पिछले 48 घंटे में दो टारगेट किलिंग हुई हैं और पिछले 24 घंटे में दो मुठभेड़ हुई हैं जिसमें 6 आतंकी मारे गए हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement