scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच Thawar Chand Gehlot बने Karnataka के राज्यपाल

Modi Cabinet के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच Thawar Chand Gehlot बने Karnataka के राज्यपाल

मोदी कैबिनेट के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 प्रदेशों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले राजस्थान से आने वाले दलित नेता और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल और मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Union Minister Thaawarchand Gehlot has been appointed as the new Governor of Karnataka, a Rashtrapati Bhavan spokesperson said. Meanwhile, the government has also appointed Kambhampati Hari Babu as the new Governor of Mizoram, Mangubhai Chaganbhai Patel as Governor of Madhya Pradesh, Rajendran Vishwanath Arlekar as Governor of Himachal Pradesh. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement