वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्देश दिया, जिसमें कहा कि परिसर में जिस जगह शिवलिंग मिला है, उस जगह को सुरक्षित रखा जाए. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद ही शिवलिंग का दावा किया गया, जिससे इस मामले को तूल पकड़ लिया है. ये सर्वे पांच महिलाओं की ओर से दायर याचिका पर हो रही है. वाराणसी की अदालत में याचिका दाखिल करने वाली इन पांच महिलाओं में लक्ष्मी देवी, राखी सिंह, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक शामिल हैं. मामले की अगुवाई राखी सिंह कर रही हैं. आजतक संवाददाता चित्रा त्रिपाठी ने इन सभी महिलाओं से बातचीत की. क्या कुछ कहा इन महिलाओं ने, जानने के लिए देखें ये वीडियो.