scorecardresearch
 
Advertisement

Theater Command बनाने के अलावा CDS Bipin Rawat का वह सपना, जो रह गया अधूरा

Theater Command बनाने के अलावा CDS Bipin Rawat का वह सपना, जो रह गया अधूरा

जनरल बिपिन रावत के लिए ये कहा जाता है कि वो जड़ से जुड़े हुए आदमी थे, इसलिए हर पहलु के तह तक जाके कोई भी निर्णय लिया करते थे. वो जितना प्यार अपने देश से करते थे उतना ही लगाव उन्हें अपने गांव से भी था. उनका गांव पौड़ी गढवाल में है. एक तरफ वो अपने देश की सुरक्षा और सेना की विकास के लिए लगातार काम कर रहे थे तो दूसरी ओर अपने गांव और इलाके के विकास की कोशिश भी कर रहे थे. जनरल रावत अपने गांव और आस पास के इलाकों के बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहते थे. वो चाहते थे कि मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज वहां पर बनाए जाएं. वो अक्सर कहते थे कि थ‍ियेटर कमांड का काम जल्द खत्म करके उत्तराखंड जाऊंगा. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement