scorecardresearch
 
Advertisement

Mundka Fire: आंखें मूंदे रहा फायर डिपार्टमेंट, एमसीडी! उठ रहे कई गंभीर सवाल

Mundka Fire: आंखें मूंदे रहा फायर डिपार्टमेंट, एमसीडी! उठ रहे कई गंभीर सवाल

Mundka Fire: ये कोई पहली घटना नहीं है जब किसी इमारत में लगी आग ने लोगों की जिंदगियां लील ली हों और इस अग्निकांड के बाद भी पुलिस वही सब कर रही है जो हर अग्निकांड के बाद करती है. जैसे कि फैक्ट्री और बिल्डिंग के मालिकों के खिलाफ FIRs दर्ज कर ली गई हैं. फैक्ट्री मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार बिल्डिंग मालिक की तलाश की जा रही है. लेकिन इस अग्निकांड का दोषी वो सिस्टम भी है जिसकी लापरवाही ने इस आग में पेट्रोल का काम किया. दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने आजतक से बातचीत में कबूल किया है कि इस बिल्डिंग की फायर NOC नहीं करवाई गई थी. देखें वीडियो.

The North Delhi Municipal Corporation has initiated a probe into the fire incident in Mundka that claimed at least 27 lives. Meanwhile questions raised that who is responsible for this Negligence. How a commercial building was working without NOC. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement