scorecardresearch
 
Advertisement

'सरकार किसानों को बेवकूफ समझ रही', देखें अनशन पर जमे किसानों का हाल

'सरकार किसानों को बेवकूफ समझ रही', देखें अनशन पर जमे किसानों का हाल

देश के कई राज्यों से आये किसान दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर बैठकर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसानों ने दिन भर के लिए भूख हड़ताल करने का आह्वान किया है, जिसके समर्थन में आम आदमी पार्टी भी आ गयी है. हरियाणा के रेवाड़ी बॉर्डर पर धरने पर बैठे एक किसान ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, 'सरकार किसानों को बेवकूफ समझ रही'.

Farmers have come from several states to protest against the farm laws. They are sitting on different borders of Delhi. They have announced to sit on hunger strike today and Aam Aadmi Party has also joined their cause. A farmer sitting on a dharna on the Rewari border of Haryana expressed his displeasure with the government, and said, 'The government considers farmers as stupid'.

Advertisement
Advertisement