फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद कई राज्यों में टैक्स फ्री की जा रही है. ज्यादातर, बीजेपी शासित प्रदेशों में इसे टैक्स फ्री किया गया है. अब उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. बॉक्सऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. वहीं, कई राज्य ऐसे भी हैं जहां सरकार इसे टैक्स फ्री नहीं कर रही है. बंगाल में ममता सरकार ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री नहीं करने का फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी विधायकों'द कश्मीर फाइल्स' देखी और आजतक के साथ खास बातचीत में वे ममता सरकार पर वार करते नजर आए. देखें ये रिपोर्ट.