सोनाली फोगाट की मौत एक रहस्य बन गई है. गोवा के क्लब में सोनाली के साथ क्या हुआ, हर कोई इसका पूरा सच जानना चाहता है लेकिन इस बीच सोनाली के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वी़डियो उनके आखिरी गाने का है जो असली है, और इस वक्त यू ट्यूब पर रिकॉर्ड बना रहा है. दूसरे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है वो सोनाली की मौत से ठीक पहले का वीडियो है, जब वो गोवा के क्लब में डांस कर रही थीं. क्या है इस दूसरे वीडियो की सच्चाई देखें.