scorecardresearch
 
Advertisement

International Yoga Day 2021 का थीम - स्वास्थ्य के लिए योग, जानें आज का कार्यक्रम

International Yoga Day 2021 का थीम - स्वास्थ्य के लिए योग, जानें आज का कार्यक्रम

भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 7 साल पहले हुई थी. तब से अब तक साल दर साल इसका भव्य आयोजन हुआ है. सिर्फ पिछली बार कोरोना के खतरे की वजह से इसे टाल दिया गया था. तब प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वीडियो संदेश जारी किया था. कोरोना की दूसरी लहर के खतरे के बीच फिर से जिंदगी पटरी पर लौट रही है तो तैयारी 7वें योग दिवस की भी हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का ये सातवां साल है और इस बार थीम रखा गया है - योग फॉर वेलनेस यानि स्वास्थ्य के लिए योग. देखें क्या होगा आज का कार्यक्रम.

International Yoga Day was started 7 years ago on the initiative of India. Since then, it has been a grand event every year. Only last time it was postponed due to Corona's threat. The second wave of the corona has slowed down so preparations have been made for the 7th Yoga Day. Know what will be today's program.

Advertisement
Advertisement