December में North India में Winters ने दस्तक दे दी है. देश की राजधानी Delhi में भी Temperature 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. NCR में भी सुबह और शाम के वक्त ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन दूसरी ओर India में कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां अभी भी गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों में 34 डिग्री तक चढ़ता पारा लोगों को गर्मी का एहसास कराने के लिए काफी है.