टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी पर और केस में चल रही कार्रवाई को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने विरोध व्यक्त किया था. इस बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की और कहा कि वो दिशा के लिए बहुत चिंतित हैं और पुलिस ने उस पर बेबुनियादी आरोप लगाए हैं. वाड्रा ने बताया कि अपनी बेटी के बारे में सोचकर दिशा रवि के लिए बोला.
Robert Vadra had protested against the arrest of Disha Ravi in the toolkit case and the ongoing action in the case. Robert Vadra spoke exclusively to India Today about this and said that he is very concerned about Disha and the police have made baseless allegations against her. Vadra told that he spoke for Disha, thinking about his own daughter.